शिवपुरी(IDS-PRO)शिवपुरी के पास ट्रक के ड्राइवर द्वारा 21 एलपीजी घरेलू गैस सिलेण्डर एवं एक व्यवसायिक सिलेण्डर अवैधानिक रूप से विक्रय करते हुए पुलिस द्वारा दैनिक गस्त के दौरान पकड़ा गया।
कलेक्टर श्री राजीव दुबे के निर्देशन में इस कार्यवाही में 417 भरे एवं 21 खाली घरेलू गैस सिलेण्डर तथा 5 भरे एवं 1 खाली व्यावसायिक गैस सिलेण्डर कुल 444 गैस सिलेण्डर आज ट्रक क्रमांक एम.पी.-33 एच 1090 जप्त कर द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण नियंत्रण आदेश 2000 के उल्लंघन के कारण प्रकरण निर्मित किया गया। जप्तसुदा 444 गैस सिलेण्डर मैसर्स गंगाचल गैस एजेन्सी शिवपुरी की सुपुर्दगी में दिए गए एवं ट्रक क्रमांक एम.पी.33एच 1090 पुलिस थाना देहात शिवपुरी की अभिरक्षा में दिया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के.जैन ने बताया कि आज ट्रक क्रमांक एम.पी.33एच 1090 के ड्रायवर भी दिलसाद खांन पुत्र उम्रदराज खांन निवासी सईसपुरा शिवपुरी के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर एलपीजी 14.2 के.जी. के सिलेण्डरों की कालाबाजारी एवं अफरा तफरी करने के कारण प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। ड्रायवर, राधौगढ़ एलपीजी रिफलिंग संयत्र से 444 गैस सिलेण्डर काली मां इण्डेन गैस डीलर पोरसाा जिला मुरैना की पूर्ति के लिए ले जा रहा था।