इंदौर (अलिराजपुर) मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अलिराजपुर के भाबरा में आज चन्द्रशेखर आजाद नगर के टाउन हॉल में स्थित अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, विधायक श्री नागरसिंह चौहान, विधायक श्री माधौसिंह डाबर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की यात्रा में भाग लिया। आजाद यात्रा में अपार जनसमुदाय उपस्थित हुये। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन का अभिवादन स्वीकार किया एवं विभिन्न समुदाय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का फूलों से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पारम्परिक नृत्य भी किया गया।
इससे पूर्व हेलीपेड पर श्री चौहान ने उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों से पूछा कि स्कूलों में निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है या नहीं। बच्चों ने एक स्वर में कहा कि उन्हें पुस्तकें वितरित की जा रही है।