इंदौर (पारस जैन) राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश में नगरीय निर्वाचन के मतदान वाले दिन 31 जनवरी को निगोशिएबल इन्स्टुमेंट्स एक्ट के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। तद्नुसार इंदौर नगर निगम क्षेत्र में भी मतदान वाले दिन 31 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार 31 जनवरी को नगर निगम इंदौर सहित भोपाल, जबलपुर और छिंदवाड़ा तथा नगर परिषद क्षेत्र पटेरा, वनखेड़ी, शमसाबाद, छापीहेड़ा और बडौनी नगर परिषद क्षेत्र में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही इंदौर संभाग के खण्डवा जिले के नगर परिषद क्षेत्र छनेरा और हरदा जिले के नगर परिषद क्षेत्र हरदा के अध्यक्ष को वापस बुलाये जाने हेतु मतदान के लिये भी 31 जनवरी को संबंधित क्षेत्र में अवकाश रहेगा।