उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

शिवपुरी (IDS-PRO) गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं आदि को कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने प्रसंशा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.झारी, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख उपस्थित थे।

पुरस्कृत होने वाले शासकीय सेवकों एवं अन्य संस्थाओं कार्यरत व्यक्तियों में एसडीएम करैरा श्री ए.के.चांदिल, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आई.यू.खांन, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश शर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक डाॅ.अरविन्द भार्गव, कमाण्डेंट होमगार्ड श्री हरदेव सिंह नायक, मैनेजर ई-गवर्नेंस श्री प्रशांत शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ शिवपुरी श्री डी.एम.शास्त्री, सहायक प्रबंधक श्री हेमंत कुमार शिवहरे, जिला पेंशन अािकारी श्री जी.पी.शर्मा, जिला कोषालय अधिकारी शिवपुरी श्री आर.एल.गोलिया, प्राध्यापक पीजी काॅलेज शिवपुरी प्रो.ए.पी.गुप्ता, चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर श्री नवी अहमद, नायब तहसीलदार श्री मानसिंह रावत, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष(सीडब्ल्यूसी) श्री जिनेन्द्र जैन, वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला पंचायत श्री नीरज विजयवर्गीय, नगर निरीक्षक थाना कोतवाली श्री योगेन्द्र सिंह ज़ादौन, पी.जी.एम.ओ. विकासखण्ड पिछोर डाॅ.बृजेश कुमार शर्मा, सहायक ग्रेड-3 श्री सुमत वैश्य शामिल है।

जिला जनसंर्पक कार्यालय के वाहन चालक श्री मोहन बाबू सोनी को लीक से हटकर कार्य करने पर प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उल्लेखनीय कार्य के लिए वनसेविका वन विद्यालय श्रीमती प्रभा चतुर्वेदी, छात्रा किड्स गार्डन स्कूल कु.श्रेया शर्मा, सहायक ग्रेड-3 आरटीओ श्री लाखन सिंह बरेलिया, स्थल सहायक लो.नि.वि.शिवपुरी श्री महेश कुमार तिवारी, भृत्य जल संसाधन विभाग श्री गुलाब सिंह, मानचित्रकार श्री इरफान खांन शामिल है।

कृषि के क्षेत्र में उन्नत एवं नीवनतम तकनीकी का उपयोग कर अधिक उत्पादन लेने वाले जिले के कृषकों में ग्राम करमाचखुर्द के श्याम सिंह को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किया गया। जबकि रातौर के राकेश दुबे, सेसईसड़क के अवनीश रावत, बडोखरा के रामवीर सिंह, मारोराअहीर के रामेश्वर परिहार, चमरूआ के चंदनसिंह लोधी, सावौली के महेशसिंह सोलंकी, टीला के मनीराम लोधी, पारेश्वर के कल्याण सिंह प्रत्येक को गेहूं का अधिक उत्पादन लेने पर 10 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदाय कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष जयकाली माई स्वसहायता समूह 20 हजार रूपए की राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किया गया।

अस्पृश्यता निवारण योजना के तहत अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत श्रीमती किरण ओझा एवं सोनू धनावत जवाह काॅलोनी शिवपुरी को 50 रूपए की राशि और श्रीमती अर्चना भार्गव एवं अमित आर्य एबीरोड लुकवासा शिवपुरी द्वारा अंर्तजातीय विवाह करने पर 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदाय कर सम्मानित किया गया। डाॅ.भीमराव अम्बेडकर प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 10वीं के छात्र श्री प्रदीप जाटव पुत्र जगन्नाथ जाटव द्वारा जिले में 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर एक हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इस प्रकार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 13 छात्र-छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग की प्री, मुख्य एवं साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में ग्राम दिनारा की कु.अनुराधा पुत्री कामता प्रसाद को 30 हजार, कोलारस के राजेश जाटव पुत्र भगवान लाल जाटव, ग्राम मछावली तहसील करैरा के मनोज कुमार पुत्र नाथूराम जाटव, शिवपुरी के दीपक कुमार पुत्र कल्लाराम राजे, शिवपुरी के ही संदीप पुत्र रामसनेय सुमन, शिवपुरी के हेमेन्द्र गोविल पुत्र राजाराम गोविल, शिवपुरी के रविकांत नरवरिया पुत्र दयाराम नरवरिया, नरवर के राघवेन्द्र पुत्र चंद्रभूषण, संजय काॅलोनी शिवपुरी के दिनेश शाक्य पुत्र भूमिराम शाक्य, पोहरी के गोविंद पुत्र कल्याण सिंह, करैरा के धर्मेन्द्र पुत्र भवानीशंकर, नरवर के सतेन्द्र सिंह पुत्र पहलूराम को प्रत्येक के मान से 20-20 हजार तथा करैरा के उमेश कुमार पुत्र आदिवासी को 10 रूपए की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। पिछड़ा मैधावी छात्र योजनांतर्गत जिले में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में मैरिट स्थान प्राप्त करने पर संदीप धाकड़ पुत्र रामपदम धाकड़ को 5 हजार रूपए की राशि का पुरस्कार दिया गया।

इसी प्रकार डाॅ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत शिवम गुप्ता, गोविन्द्र गुप्ता, रीतेश पाण्डेय, शिवम चैहान, रवि कुमार जैन, कु.पूर्वी जैन, कु.प्रगति जैन, कु.नैना गर्ग, कु.पूजा रघुवंशी, कु.शानू द्विवेदी, कु.निशु अग्रवाल को प्रत्येक के मान से 5-5 हजार रूपए की राशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Review Overview

User Rating: Be the first one !

: यह भी पढ़े :

Indore Dil Se - News

ख़बर सीधी एवं सरल भाषा में लिखे, जिससे जनमानस भी पढ़ एवं समझ सके – कलेक्टर

शिवपुरी (आई.डी.एस.) कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार भाई समाचार लिखते वक्त इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »