शिवपुरी (IDS-PRO) प्रदेश की वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, सार्वजनिक उपक्रम, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 9 जनवरी 2015 को शिवपुरी प्रवास के दौरान शिवपुरी नगर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
उद्योगमंत्री श्रीमती राजे 9 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे विधायक निधि से स्वीकृत जवाहर काॅलोनी में सुलभ काम्पलेक्स का भूमिपूजन करेंगी तथा दोपहर 2 बजे सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती राजे ने शिवपुरी नगर के वार्ड क्रमांक-24 एवं 25 के मध्य जवाहर काॅलोनी क्षेत्र के नागरिकों के लिए विधायक निधि से 23.51 लाख की लागत से निर्मित होने वाले डीलक्स टाइप सुलभ शौचालय निर्माण की घोषणा की थी।