एसडीएम और तहसीलदार सहाब के दौरे के दौरान भी मिली शालाये बंद

लटेरी (विनोद सूर्यवंशी) मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी तहसील मे मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा को लेकर किये गये वादे शिक्षा विभाग के अधिकारीयो की लापरवाही से दम तोडते नजर आ रहे है।शिक्षको की लखपरवाही से छात्रो के भविष्य पर खतरा मडरा रहा है वही शिक्षको पर कार्रवाई नही होने से शिक्षको के होसले सातवे आसमान पर नजर आ रहे है। लगभग साप्ताह भर पहले वीओ सहाब के निराक्षण के दौरान कई शालाये बंद पाई गई थी मामले मे लगभग 11 शिक्षको को नोटीस जारी किये गये थे। वही गुरूवार को एसडीएम और तहसीलदार सहाब के निराक्षण के दौरान चार शालाये बंद मिली थी। अब स्थानीये शिक्षा विभाग के अधिकारीयो के साथ शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी भी अब सवालो के घेरो मे है। अब सवाल यह है कि आखिर अधिकारी कार्रवाई करने से बचते क्यो नजर आ रहे है। सूत्रो की मानो तो लम्बे समय से लटेरी क्षेत्र मे नजर नही आये जिससे लगता है कि सारी जिम्मेदारी लटेरी शिक्षा विभाग के अधिकारीयो पर ही छोड दी जिनकी मिलीभगत से शिक्षक आपनी मनमानी कर रहे है।

Review Overview

User Rating: Be the first one !

: यह भी पढ़े :

आखिर क्यों कैद है भगवान शिव की प्रतिमा…?

रायसेन में कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने रायसेन किले में बने शिव मंदिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »