शिवपुरी (IDS-PRO) म.प्र.नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 36, 43 एवं 55 के अंतर्गत उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए प्रथम सम्मेलन आयोजित किए जाने हेतु नियुक्त किए गए करैरा, पिछोर और कोलारस नगर परिषद के पीठासीन अधिकारी एवं विहित अधिकारी के आदेश में आंशिक संसोधन किया गया है।
कलेक्टर श्री राजीव दुबे द्वारा इस संबंध में जारी में बताया गया है कि अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख नगर पालिका परिषद शिवपुरी के लिए, अनिविभागीय अधिकारी पोहरी श्री जे.एस.बघेल नगर परिषद बैराड़ के लिए, अनुविभागीय अधिकारी करैरा श्री ए.के.चांदिल नगर परिषद करैरा, अनुविभागीय अधिकारी पिछोर श्री अश्विनी कुमार रावत नगर परिषद पिछोर, अनुविभागीय अधिकारी कोलारस श्री वी.पी.माथुर नगर परिषद कोलारस, तहसीलदार खनियांधाना श्री जे.पी.गुप्ता नगर परिषद खनियांधाना और तहसीलदार बदरवास श्री ए.के.वाजपेयी नगर परिषद बदरवास के पीठासीन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी नियुक्त किए गए है।