शिवपुरी (IDS-PRO) म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है। इस बदलाव के अनुसार तीन चरणों में होने वाले पंचायत निर्वाचन के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन प्रथम चरण के लिए आज 22 दिसम्बर 2014 को होगा तथा द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण के लिए 31 दिसम्बर 2014 को प्रातः 10.30 पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में शिवपुरी जिले की खनियांधाना जनपद की 101 और बदरवास जनपद की 66 पंचायतों का निर्वाचन, द्वितीय चरण में पिछोर की 75, नरवर की 64 और कोलारस की 68 पंचायतों के लिए निर्वाचन एवं तृतीय चरण में पोहरी की 86, करैरा की 66 एवं शिवपुरी की 74 पंचायतों के लिए निर्वाचन होंगे।
इन निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि प्रथम चरण के लिए 29 दिसम्बर 2014 और द्वितीय व तृतीय चरण के लिए 7 जनवरी 2015 को दोपहर 3 बजे तक सुनिश्चित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच प्रथम चरण के लिए 30 दिसम्बर 2014, और द्वितीय व तृतीय चरण के लिए 8 जनवरी 2015 को प्रातः 10.30 बजे से होगी। प्रथम चरण के अभ्यार्थी 1 जनवरी 2015 और द्वितीय व तृतीय चरण के अभ्यर्थी 10 जनवरी 2015 दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। अभ्यर्थी के नाम वापसी के ठीक बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची उसी दिन तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा।
प्रथम चरण का मतदान 13 जनवरी 2015 को द्वितीय चरण का मतदान 31 जनवरी व तृतीय चरण का मतदान 19 फरवरी 2015 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। केवल पंच एवं सरपंच पदों के लिए मतगणना, मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस पर मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात संपन्न होगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों की ई.व्ही.एम. मशीन से की जाने वाले मतों की गणना सारणीकरण और निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम चरण के लिए 16 जनवरी, द्वितीय चरण के लिए 4 फरवरी और तृतीय चरण के लिए 22 फरवरी 2015 को होगी। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्यों के पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तर पर सारणीकरण होगा। मतगणना के तीन राउण्ड होंगे, प्रथम 7.30 से 10.30 बजे तक, द्वितीय 11 बजे से 2 बजे तक और तीसरा राउण्ड दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक के मध्य संपन्न होगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम चरण हेतु 17 जनवरी, द्वितीय चरण हेतु 05 फरवरी 2015 और तृतीय चरण हेतु 23 फरवरी 2015 को 10.30 बजे से होगी। सरपंच एवं पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा, सरपंच एवं पंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना सारणीकरण तथा निर्वाचन की घोषणा प्रथम चरण हेतु 17 जनवरी, द्वितीय चरण हेतु 05 फरवरी और तृतीय चरण हेतु 23 फरवरी 2015 को प्रातः 8 बजे से संपन्न की जावेगी।