जनसामान्य के साथ विधायक ने भी सीखे आपदाओं से बचाव के उपाय

इंदौर | डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड इंदौर द्वारा आज एक दिवसीय आपदा प्रबंधन जन-जागृति कार्यक्रम का आयोजन कीमती गार्डन चंदन नगर इंदौर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुदर्शन गुप्ता विधायक इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 एवं विशेष अतिथि श्री आर.के. पाठक संभागीय सेनानी होमगार्ड इंदौर थे।

आयोजनकर्ता डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड श्री सैयद जावेद द्वारा अवगत कराया गया कि विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़, भूकम्प, आग, प्रथमोपचार, सड़क दुर्घटना, मेलों में होने वाली आपदा से निपटने हेतु जनसामान्य को जनजागृति कार्यक्रम क माध्यम से प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। थाना चंदन नगर क्षेत्र में लगभग 160 स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ नगर सुरक्षा समिति चंदन नगर के सदस्यों के समक्ष जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषकर आगामी माहों में ग्रीष्म ऋतु में श्री गुप्ता द्वारा दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताये गये । कार्यक्रम में विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता द्वारा घरेलू एल.पी.जी. सिलेंडर में लगी आग की रोकथाम की जानकारी प्राप्त कर जन समूह के समक्ष आग पर नियंत्रण प्राप्त किया गया एवं राज्य आपदा मोचन दल (एस.डी.आर.एफ.) की टीम, जिसका नेतृत्व श्री शरद चंद्र राय कर रहे थे, अग्निशमन यंत्रों को प्रयोग करने का प्रर्दशन किया गया। कार्यक्रम में आपदाओं से बचाव के प्रभावशाली तरीकों का प्रशिक्षण श्री शरदचंद्र राय, कंपनी कमाण्डर द्वारा प्रदान किया गया तथा आपदा के समय उपयोग में आने वाले विभिन्न नवीनतम उपकरणों की जानकारी प्रदान की गयी। विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता एवं उपस्थित स्थानीय नागरिकों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गयी।

Review Overview

User Rating: Be the first one !

: यह भी पढ़े :

“एक दौड़ १०० गॉंवों की ओर” कार्यक्रम की सिल्वर जुबली के उपलक्ष में दौड़ का कार्यक्रम

हमारे शहर इन्दौर में कई ऐसे लोग हैं जो अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »