शिवपुरी (IDS-PRO) शहर में व्याप्त जल संकट के संबंध में जलशाखा की आकस्मिक बैठक नगर पालिका परिषद शिवपुरी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश शर्मा, जलकर प्रभारी उपयंत्री श्री एस.के.मिश्रा एवं श्री के.एम.गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जल्द से जल्द शहर की जल व्यवस्था को सुधारा जाए। उन्होंने कहा कि जलकर की बसूली में भी तेजी लाए। यदि किसी जलकरदाता द्वारा टेक्स जमा नहीं किया जाता तो उनके कनेक्शन काटे जाए। सीएमओ श्री कमलेश शर्मा ने बसूली में लगे कर्मचारियों को हिदायत दी कि बसूली में लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पेयजल वितरण व्यवस्था में लगे समस्त पम्प अटेण्डरों की बैठक आगामी 20 जनवरी को गांधीपार्क स्थित नपा.परिसर में आहूत करने के निर्देश भी दिए। जिसमें पम्प अटेण्डरों द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा की जाएगी।