शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के तहत तृतीय चरण में मतदान उपरांत जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की मतों की गणना विकासखण्ड मुख्यालय पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र शिवपुरी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करैरा में एवं एल.एस.जी.काॅलेज पोहरी में ईव्हीएम में डाले गए मतों की गणना 25 फरवरी बुधवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी को जनपद मुख्यालय पर एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर की जायेगी। जिला मुख्यालय पर स्थित आईटीआई में कक्ष क्रमांक-2, 3, 4 एवं 6 में होगी।
मतगणना कक्ष में मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के समय मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिए कि मतगणना कक्ष में उपस्थित मतगणना अभिकत्र्ता एवं अभ्यर्थियो के मोबाइल कक्ष के अंदर प्रवेश नहीं करना चाहिए। उन्होंने संबंधित रिटर्निंग आॅफिसरों को आयोग के आदेश का पालन करवाने के लिए निर्देशित किया है।
प्रेक्षक श्री शर्मा ने लिया मतगणना स्थल का जायजा
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री बी.के.शर्मा द्वारा आज जिला मुख्यालय पर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी एवं विकासखण्ड पोहरी क्षेत्रान्तर्गत स्थापित मतगणना स्थल एल.एस.जी.काॅलेज पोहरी का जायजा लिया। प्रेक्षक श्री शर्मा ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में संबंधित रिटर्निंग आफिसरों से से मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं, स्ट्रांग रूम आदि का निरीक्षण कर मौके पर जानकारी ली।