शिवपुरी (IDS-PRO) मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु पूर्व में जारी निर्वाचन कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। आयोग द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतों की गणना प्रथम चरण में 16 जनवरी को दूसरे चरण में 4 फरवरी को एवं तीसरे चरण में 22 फरवरी को होगीं। इसी संशोधन आदेश के अनुसार अब जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का सारणीकरण व निर्वाचन के परिणामों की घोषणा तथा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए विकासखण्डस्तरीय सारणीकरण अब पहले, दूसरे व तीसरे चरण के लिए एक ही तारीख मंगलवार 24 फरवरी 2015 को होगा। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम अब पहले, दूसरे व तीसरे चरण के लिए एक ही तारीख बुधवार 25 फरवरी 2015 को प्रातः 10.30 बजे से घोषित किये जायेंगे। शेष निर्वाचन कार्यक्रम यथावत प्रभावशील रहेगा।
: यह भी पढ़े :
ख़बर सीधी एवं सरल भाषा में लिखे, जिससे जनमानस भी पढ़ एवं समझ सके – कलेक्टर
शिवपुरी (आई.डी.एस.) कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार भाई समाचार लिखते वक्त इस …