देपालपुर (संदीप सेन) : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण गरिमा के अनुरूप जोश, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडा वंदन के बाद स्कूलों में छात्र – छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। इसके पहले गांवों में प्रभातफेरी निकाली गई। इसी के साथ जनपद पंचायत परिसर में अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता मिश्रीलाल डाबी उपाध्यक्ष कल्याणसिंह पंवार सीईओ मनीष भारद्वाज, ग्राम पंचायत नान्द्रा में सरपंच कल्याणसिंह तंवर सचिव राजेन्द्र दुबे रोजगार सचिव राहुल तंवर, ग्राम पंचायत जलोदियापार में सरपंच श्रीमती गंगाबाई गोवर्धनसिंह पंवार सचिव सुरेश भादविया, ग्राम पंचायत भिड़ौता में सरपंच श्रीमती लक्ष्मीबाई समंदरसिंह मुकाती सचिव रमेशचंद्र बामनिया रोजगार सचिव जितेंद्र धाकड़, ग्राम पंचायत गंगाजलखेड़ी में सरपंच निर्भयसिंह सरपंच प्रतिनिधि मांगूसिंह राठौर सचिव कमल पटेल रोजगार सचिव विपेन्द्र राठौर, ग्राम पंचायत सुमठा में सरपंच श्रीमती दर्यावबाई चौहान सचिव श्रीराम सोलंकी, ग्राम पंचायत फरकोदा में सरपंच सीताराम राव सचिव ओमप्रकाश परिहार रोजगार सचिव संजय दुबे, ग्राम पंचायत मेढकवास में सरपंच चंदरसिंह परमार सचिव कैलाश शर्मा रोजगार सचिव सुनील तंवर, ग्राम पंचायत आगरा में सरपंच श्रीमती संतोषीबाई राजमल धाकड़ उपसरपंच शेखर धाकड़ सचिव महेश व्यास रोजगार सचिव महेश छाड़िया, ग्राम पंचायत गोकलपुर में सरपंच श्रीमती गीताबाई नानूराम जाट सरपंच प्रतिनिधि भवरसिंह जाट सचिव नितिन बैरागी रोजगार सचिव श्रीमती मेघा महेंद्र माथुर, ग्राम पंचायत लिम्बोदापार में सरपंच मोहनसिंह गुर्जर सचिव दीपक दुबें ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा वंदन किया है।
: यह भी पढ़े :
आखिर क्यों कैद है भगवान शिव की प्रतिमा…?
रायसेन में कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने रायसेन किले में बने शिव मंदिर …