शिवपुरी (IDS-PRO) अस्पश्यता निवारणार्थ अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक युवा दम्पत्ति द्वारा अन्तर्जातीय विवाह करने पर जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने श्रीमती नीलम प्रजापति और श्री प्रकाश गंगोलिया को संयुक्त रूप से दो लाख रूपए की नगद प्रोत्साहन राशि का चेक एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया। उन्होंने उक्त नव दम्पत्ति को उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकमनाएं दी।
जिलाधीश कार्यालय में इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.छारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. के. मौर्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री आई.यू.खांन उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के गोसपुरा नम्बर-2 हजीरा निवासी श्रीमती नीलम प्रजापति पुत्री श्री प्रेमनारायण प्रजापति और अम्बेडकर काॅलोनी शिवपुरी निवासी श्री प्रकाश गंगोलिया पुत्र श्री रघुनन्दन गंगोलिया ने दिसम्बर माह में अन्तर्जातीय विवाह करने पर शासन द्वारा दो लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया है।