इंदौर | जिला योजना समिति में नियमानुसार 4 जिला पंचायत सदस्य तथा इंदौर नगर निगम के 11 पार्षदों और जिले की 8 नगर परिषदों में से एक नगर परिषद के अध्यक्ष को शामिल किया जायेगा। इसके लिये कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया है। तद्नुसार 7 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय में निर्वाचन कराये जायेंगे।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा पार्षदों के निर्वाचन के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री डी. के. नागेन्द्र तथा जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिये श्री रजनीश कसेरा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक जी-11 तथा नगरीय निकाय के सदस्यों का निर्वाचन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष 210 में कराया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले 4 बजे तक नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किये जायेंगे। 4 से साढ़े 4 बजे तक प्राप्त नाम निर्देशन-पत्रों की जांच की जायेगी। शाम साढ़े 4 से 5 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं। शाम 5 बजे से 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतदान समाप्ति के तत्काल बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किये जायेंगे।