शिवपुरी (IDS-PRO) नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा आज सईसपुरा शिवपुरी में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन एवं युवाकृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवा मण्डलों को नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमों की जानकारी एवं शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी के अलावा स्वच्छ भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर परिचर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विधायक पोहरी श्री प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री ए.आर.रजक, सलाहकार समिति सदस्य श्री दिनेश जैन सहित नेहरू युवा केन्द्र मण्डल से आए अध्यक्ष, सचिव, पदाधिकारी उपस्थित थे।
विधायक श्री प्रहलाद भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण भारत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है; आमजन भी अभियान में सहभागी होकर भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छ रहना चाहिए, खाना खाने से पहले एवं शौच से आने के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिए। उन्होंने बताया कि बदरवास में जारकेट का लघु उद्योग कारखाना है, जिससे वहां की आस पास की वस्तियों के लोगों को काम दिया जा रहा है। इससे प्रेरणा लेते हुए समाज के बेरोजगार युवक-युवतियां लघु उद्योगों से जुड़कर भी अपने जीवन को बेहतर बना सकते है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह ने आमजन से अपील की है कि वह भी प्रति शुक्रवार को स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग करें और अपने शहर को स्वच्छ बनाएं। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्र्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र विजयवर्गीय, स्वागत भाषण जिला युवा समन्वयक श्री विनोद चतुर्वेदी एवं अंत में आभार प्रदर्शन वीरांगना महिला मण्डल चन्दनपुरा शिवपुरी श्रीमती ववीता कुर्मी ने किया।
श्री प्रदीप शर्मा श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार से सम्मानित
नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा जिला स्तरीय युवा सम्मेलन एवं युवाकृति कार्यक्रम में श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार श्री प्रदीप शर्मा निवासी भड़ौता कोलारस को विधायक पोहरी श्री प्रहलाद भारतीय द्वारा प्रदान गया। जिसमें पुरास्कार के रूप में 25 हजार रूपए की राशि का चेक एवं खेल सामग्री का वितरण किया गया।