इंदौर | प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को इंदौर विमानतल पर भावभीनी बिदाई दी गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने भावभीनी बिदाई दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री एंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी तथा डीआईजी श्री राकेश गुप्ता विशेष रूप से मौजूद थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इंदौर विमानतल से भारतीय वायुसेना के वायुयान द्वारा नईदिल्ली के लिये रवाना हुये। श्री मोदीजी के साथ केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री पियुष गोयल भी साथ आये थे, वे भी नईदिल्ली के लिये रवाना हुये।