शिवपुरी (IDS-PRO) सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा-2013 उत्र्तीण करने पर निःशक्त अभ्यर्थी दिनेश शाक्य को 20 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि का चेक सहित प्रमाण पत्र आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रदाय किए गए।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत श्री दिनेश शाक्य पुत्र श्री मोगीराम शाक्य निवासी संजय काॅलोनी कबीर मंदिर के पास शिवपुरी ने वर्ष 2013 में म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जिसके तहत श्री दिनेश शाक्य को 20 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि का चेक सहित प्रमाण पत्र प्रदाय किए। इस मौके पर एडीएम श्री जेड.यू.शेख, सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक श्री एच.आर.वर्मा सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।