फेसबुक पर 'लाइक' की तरह 'सिम्पथाइज' बटन भी

फेसबुक अपने यूजर्स के लिए लाइक के साथ ‘सिम्पथाइज’ बटन लाने पर विचार कर रहा है। ऐसा इसलिए कि फेसबुक यूजर्स की यह शिकायत थी कि कोई गम या दु:ख की सूचना को लाइक करना अजीब लगता है, क्योंकि इससे यह स्पष्ट नही होता कि हम उसके गम में साथ हैं या खुश हैं। इसलिए ऐसे मैसेज में फेसबुक यूजर्स को या तो कॉमेंट करना पड़ता है या सूचना पढ़कर लोग निकल जाते हैं। खासतौर पर जब कोई अपने परिजनों या चहेतों की मौत से जुड़े स्टेटस अपडेट करता है, तो उस स्थिति में लाइक बिल्कुल बेकार लगता है।

फेसबुक के सॉफ्टवेयर इंजिनियर डैन मूरिएलो ने कहा एक इंजिनियर ने हैकाथॉन प्रॉजेक्ट पर काम किया है जिसमें ‘लाइक’ बटन बदलकर ‘सिम्पथाइज़’ हो जाता है। मूरिएलो ने बताया कि यह बटन हर पोस्ट पर काम नहीं करेगा लेकिन आप स्टेटस अपडेट में कोई खास इमोशन टैग करते हैं तो फिर ‘लाइक’ बटन बदलकर ‘सिम्पथाइज’ हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘इसे लेकर लोग खुश थे। लेकिन हमने तय किया कि इसे जारी करने का अभी सही समय नहीं है।’

Review Overview

User Rating: Be the first one !

: यह भी पढ़े :

रामायण” क्या है ?

“रामायण” भोग की नहीं…. त्याग की कथा हैं..!अगर कभी पढ़ो और समझो तो आंसुओ पे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »