शिवपुरी (IDS-PRO) आओ बनाए अपना स्वर्णिम म.प्र. अभियान के तहत म.प्र. जनअभियान परिषद से संचालित नगर विकास प्रस्फुटन समिति नरवर द्वारा आयोजित बेटी बचाओ संकल्प, स्वच्छता हेतु श्रृमदान एवं नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोहरी विधायक श्री प्रहलाद भारती द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि बेटी घर के आंगन की बगिया होती है। जो दो परिवारों के बीच फूल खिलाती है और स्वच्छता हमारे जीवन में स्वस्थ्य रहने का मूलमंत्र है। विधायक श्री भारती द्वारा बेटियों की रक्षा का संकल्प दिलाया तथा स्वच्छता हेतु श्रृमदान कर जनजाग्रति का भी संदेश दिया। मोहिनी पिकअप वियर के निरीक्षण भवन पर झाडू लगाकर विधायक द्वारा श्रृमदान कर स्वच्छता अभियान का भी संकल्प दिलाया गया।
जिला समन्वयक श्री धर्मेन्द्र सिंह सिसौदिया द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। श्री सिसौदिया द्वारा म.प्र. सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ अभियान की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा विकासखण्ड समन्वयक मनोज दुबे द्वारा प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर नगर विकास प्रस्फुटन समिति नरवर के अध्यक्ष श्री सुरेश बोहरे, कोषाध्यक्ष वसर अली, भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण गुप्ता, बल्लो जैन, पत्रकार एम.एल.अग्रवाल, गोपालकृष्ण पाठक, हनुमंतसिंह रावत, संतोष पाठक, वक्फ बोर्ड कमेटी के सदस्य नन्हे खां, समाजसेवी संदीप शर्मा, लोकेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, गोविंदसिंह कुशवाह, नरोत्तम शर्मा, नवलसिंह गुर्जर, जसबंतसिंह गुर्जर, श्रीमती चंद्रकला सोनी, सतीश शर्मा, अन्नी शर्मा, अमरसिंह कुशवाह, बंटी शर्मा, नीरज कुशवाह, हरगोविंद सिंह कुशवाह तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों उपस्थिपत थे। उपस्थित जनसमूह द्वारा बेटी बचाओ संकल्प, स्वच्छता हेतु श्रृमदान में शामिल होकर सहभागिता की गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ब्लाॅक समन्वयक म.प्र. जनअभियान परिषद नरवर मनोज दुबे द्वारा व्यक्त किया गया।