बैराड़ मण्डी उपचुनाव हेतु मतदान एवं मतगणना आज

शिवपुरी (IDS-PRO) कृषि उपज मंडी समिति 243 बैराड़ के वार्ड क्रमांक 03 के कृषक प्रतिनिधि के लिए मतदान 2 नवम्बर 2014 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। मतदान समाप्ति के तत्काल बाद मतदान केन्द्र पर मतगणना की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने मंडी उपनिर्वाचन 2014 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु 243-बैराड़ के लिए सेक्टर अधिकारियों को आवंटित मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त किए गए है। जिसमें नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बैराड़ श्री सुनील शर्मा को 07-प्राथमिक शाला भवन हर्रई एवं 16-प्राथमिक शाला भवन खरईडाबर मतदान केन्द्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बैराड़ श्री शिवदŸा कटारे को 17-प्राथमिक शाला भवन भौंराना, 18-प्राथमिक शाला भवन रायपुर मतदान केन्द्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

: यह भी पढ़े :

Indore Dil Se - News

ख़बर सीधी एवं सरल भाषा में लिखे, जिससे जनमानस भी पढ़ एवं समझ सके – कलेक्टर

शिवपुरी (आई.डी.एस.) कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार भाई समाचार लिखते वक्त इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »