शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय चरण हेतु मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 20 जनवरी 2015 को प्रातः 10 बजे से विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें कुल 729 प्रतिभागी 12 कक्षों में प्रशिक्षण लेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री डी.के.मौर्य ने बताया कि प्राचार्य शासकीय पी.जी.काॅलेज शिवपुरी एवं प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास, नरवर, करैरा, पिछोर एवं खनियांधाना प्रशिक्षण स्तर पर आवश्यक बैठक, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रोजेक्टर व्यवस्था, ई.व्ही.एम. मशीन आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए प्रशिक्षण संपन्न कराएं। उन्होंने बताया कि मतदान दलों का प्रशिक्षण जनपद पंचायत शिवपुरी में शासकीय स्नातकोत्तर माधवराव सिंधिया महाविद्यालय शिवपुरी के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें कुल 109 मतदानकर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जबकि जनपद पंचायत बदरवास में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.बदरवास में, जनपद पंचायत नरवर में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.नरवर, जनपद पंचायत पिछोर में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.पिछोर, जनपद पंचायत खनियांधाना में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.खनियांधाना, जनपद पंचायत कोलारस में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मानीपुरा कोलारस, जनपद पंचायत करैरा में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.करैरा में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।