शिवपुरी (IDS-PRO) महिलाओं में इन्टरनेट प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गूगल इंडिया के सहयोग से ई-शक्ति अभियान के तहत जिले में महिलाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से इन्टरनेट के प्रति बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बी.आर.सी. भवन माधव चैक शिवपुरी में महिला शिक्षक, महिला ए.एन.एम. एवं आशा कार्यक्रर्ताओं एवं सहायता समूहों की महिलाओं को दो पालियों में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। जबकि 9 एवं 10 जनवरी को बी.आर.सी. भवन माधवचैक शिवपुरी तथा शास.उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में दो पालियों में प्रदाय किया जाएगा। पूर्व मं ई-शक्ति अभियान के तहत जिले के करैरा, पिछोर, कोलारस, नरवर आदि स्थानों पर लगभग 15 सौ महिला कर्मचारियों को इन्टरनेट के प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस प्रशिक्षण को गूगल इंडिया के तरफ से श्री उमेश त्रिवेदी जिला समन्वयक एवं जिला प्रबंधन ई-गवर्नेंस श्री प्रशांत शर्मा, सहायक ई-गवर्नेंस मैनेजर सहायक नोडल अधिकारी कु.अर्चना समाधिया द्वारा दिया जा रहा है।
Tags E Sakti Abhiyaan Internet Training for Women's
: यह भी पढ़े :
ख़बर सीधी एवं सरल भाषा में लिखे, जिससे जनमानस भी पढ़ एवं समझ सके – कलेक्टर
शिवपुरी (आई.डी.एस.) कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार भाई समाचार लिखते वक्त इस …