शिवपुरी (IDS-PRO) शिक्षा सत्र 2015-16 में जिला उत्कृष्ट विद्यालय (शा.उ.मा.वि.क्र.-1) और शा.उ.मा.वि.क्र.-2 के माॅडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश चयन परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी 2015 को व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा किया जाएगा। परीक्षा में कक्षा 8वीं उŸाीर्ण या अध्ययनरत छात्र-छात्राए www.mponline.gov.in तथा www.vyapam.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है। व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र आॅनलाईन प्रारंभ भी हो चुके है। आवेदन की अंतिम तिथि 03 जनवरी 2015 है जबकि परीक्षा की तिथि 25 जनवरी 2015 है। अधिक जानकारी प्राचार्य शा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक- एक एवं दो से प्राप्त की जा सकती है।
Tags Shivpuri Hindi News Shivpuri News Shivpuri Samachar
: यह भी पढ़े :
ख़बर सीधी एवं सरल भाषा में लिखे, जिससे जनमानस भी पढ़ एवं समझ सके – कलेक्टर
शिवपुरी (आई.डी.एस.) कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार भाई समाचार लिखते वक्त इस …