शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन रखने के निर्देश

इंदौर (पारस जैन) राज्य शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी, 2015 को पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनट का मौन रखने के निर्देश दिये गये हैं। सायरन के जरिये मौन रहने की सूचना 11 बजे और समाप्ति की सूचना 11 बजकर 2 मिनट पर दी जायेगी। यह व्यवस्था शासकीय सेवकों और आम नागरिकों दोनों के लिये है। सायरन की आवाज सुनते ही सभी व्यक्ति अपनी जगह पर खड़े हो जायेंगे और दो मिनट का मौन धारण करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थाओं, निजी व सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश दिये हैं कि शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाये। शहीद दिवस का उद्देश्य कठिनाई से प्राप्त की गयी स्वतंत्रता की सुरक्षा, संरक्षण तथा उसकी समृद्धि के प्रति सजग रहना प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य और उसका नैतिक उत्तरदायित्व है।

Review Overview

User Rating: Be the first one !

: यह भी पढ़े :

IDS Live

झूमता इंदौर – लहराते चाकू

भिया अपना इंदौर अभी नशे में मद मस्त हो रिया है…पुलिस और प्रशासन की मेहरबानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »