शिवपुरी (IDS-PRO) वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 17 दिसम्बर को एक दिवसीय जिले के प्रवास के दौरान शिवपुरी में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 16 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे शताब्दि एक्सप्रेस से भोपाल से प्रस्थान कर सांय 6.40 बजे झांसी पहुंचेगी। जहां से आप कार द्वारा शिवपुरी के लिए रवाना होंगी। रात्रि विश्राम पश्चात 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी।