शिवपुरी (IDS-PRO) म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2014-15 हेतु पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री सेवानिवृत्ति डिप्टी कमीशनर श्री वी.के.शर्मा ने जिले में प्रथम चरण के दौरान बदरवास जनपद पंचायत में होेने वाले मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण केन्द्र तथा ई.व्ही.एम. एवं मतपेटियों के रखे जाने हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण कर बदरवास विकासखण्ड के लिए बनाए गए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों से चर्चा कर जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग ने शिवपुरी जिले के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण निर्वाचन के लिए को प्रेक्षक बनाया गया है। प्रेक्षक प्रथम चरण में नाम निर्देशन के कार्य के पर्यवेक्षण हेतु 1 जनवरी 2015 तक और द्वितीय एवं तृतीय चरण हेतु 5 जनवरी से 10 जनवरी 2015 तक जिले में रहेंगे।