शिवपुरी (IDS-PRO) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में संविदा एएनएम के रिक्त पदों हेतु पूर्व में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों में से केवल शिवपुरी जिले के शासकीय एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को दक्षता आंकलन परीक्षा 21 फरवरी 2015 को प्रातः 11 बजे एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आयोजित की गई है। दक्षता आंकलन परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों का 25 फरवरी 2015 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में वाॅक इन इन्टरव्यू, दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। शासकीय एएनएम ट्रेनिंग सेंटर जिला शिवपुरी से उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को उक्त परीक्षा हेतु आमंत्रण पत्र जारी किए जा चुके है तथा अभ्यार्थियों की सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जा चुकी है।
Tags Sanvida ANM Shivpuri Hindi News Shivpuri News Shivpuri Samachar
: यह भी पढ़े :
ख़बर सीधी एवं सरल भाषा में लिखे, जिससे जनमानस भी पढ़ एवं समझ सके – कलेक्टर
शिवपुरी (आई.डी.एस.) कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार भाई समाचार लिखते वक्त इस …