शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के रूप में सम्मिलित हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में सिर्फ दो उम्मीदवारों श्री संजय पारासर (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) पिछोर एवं श्री प्रमोद गोयल (बहुजन समाज पार्टी) कोलारस द्वारा ही व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया है। शेष अभ्यर्थियों द्वारा आज दिनांक तक व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने निर्देश दिए है कि संबंधित नगरीय निकाय के अधिकृत अधिकारी अपने क्षेत्र के अभ्यर्थियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें नियमानुसार लेखा दाखिल करने हेतु अनुरोध पत्र प्रेषित कराए। साथ ही अधिनस्थ लेखा दल से उम्मीदवारों का व्यय लेखा परीक्षण कर लेखा दल के माध्यम से जमा कराने की व्यवस्था की जाए।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन व्यय लेखों को दाखिल करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार परिणाम की तिथि से 30 दिवस का समय निहित था। किन्तु आज दिनांक तक किसी भी अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल नहीं कराया गया है। अतः नगरीय निकाय निर्वाचन के शेष रहे अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे अपना व्यय लेखा संबंधित अधिकृत अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) को जमा कराए।