शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर श्री राजीव दुबे द्वारा 12 मृतक के परिजनों को 10-10 हजार रूपए के मान से, कुल 1 लाख 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
मृतक धर्मवीर पुत्र लाखन सिंह यादव निवासी खरई डाबर तहसील बैराड़ के वारिसान पत्नि रानी यादव को, मृतक अभय जोशी पुत्र श्री मनोज जोशी निवासी जवाहर काॅलोनी तहसील शिवपुरी के वारिसान पिता मनोज पुत्र राजाराम जोशी को, मृतक राहुल लोधी पुत्र विक्रम लोधी निवासी श्रीनगर तहसील पिछोर के वारिसान पिता विक्रम पुत्र रतनी लोधी को, मृतक धनुआ पुत्र परसादी जाटव एवं पे्रम बाई पत्नी धनुआ जाटव निवासी कोलारस के वारिसान को, मृतक विजय सिंह पुत्र बाबूलाल धाकड़ निवासी ठेहसुहारा तहसील शिवपुरी के वारिसान पत्नि ऊषा धाकड़ को, मृतक कु.शीकम पुत्री रतीराम कुशवाह निवासी परिच्छाअहीर तहसील पोहरी के वारिसान पिता रतीराम कुशवाह को 10 हजार प्रति व्यक्ति के मान से कुल 70 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार बड़ौदी ए.बी.रोड़ सड़क दुर्घटना में मृतक राकेश पुत्र मदनलाल जाटव के वारिसान पिता मदनलाल जाटव एवं मां कलावती को, मृतक रमेश पुत्र ऊंकारलाल जाटव तथा मृतिका कमला पत्नि रमेश जाटव के वारिसान पुत्र बंटी एवं टिंकू को, मृतक उदित पुत्र राधेश्याम जाटव के वारिसान पिता राधेश्याम जाटव निवासीगण गुना एवं मृतक विष्णु पुत्र छीतरमल जाटव निवासी जिला बारां (राजस्थान) के वारिसान मां संतरा बाई को 10 हजार प्रति व्यक्ति के मान से कुल 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।