शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले के 13 मतदान केन्द्रों के भवन जीर्ण-शीर्ण होने के कारण परिवर्तन किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने बताया कि परिवर्तित किए गए मतदान केन्द्रों में ग्राम घुरवार में प्रा.शा.भवन घुरवार के स्थान पर परिवर्तित मतदान केन्द्र मा.शा.भवन घुरवार, ग्राम सजाई में मा.शा.भवन सजाई के स्थान पर प्रा.शा.भवन अति.कक्ष सजाई, ग्राम श्रीपुरचक्क में पंचा.भवन श्रीपुरचक्क के स्थान पर ग्राम स्वाराज भवन श्रीपुरचक्क, ग्राम डुमेला(करौंदी) में प्रा.शा.भवन पूर्व भाग मोहम्मदपुर के स्थान पर प्रा.शा.भवन डुमेला(करौंदी) बनाया गया है।
इसी प्रकार ग्राम सुमेला में आंगनवाड़ी भवन सुमेला के स्थान पर प्रा.शा.भवन अति.कक्ष सुमेला, ग्राम मंगरौंरा में प्रा.शा.भवन पश्चिम भाग मगरौर के स्थान पर नवीन प्रा.शा.भवन मगरौरा, ग्राम मढ़वासा में मा.श.भवन मढ़वासा के स्थान पर प्रा.शा.भवन प.भाग मढ़वासा, ग्राम टोरिया में मा.शा.भवन मड़वासा के स्थान पर मा.शा.भवन टोरिया, ग्राम माड़ा में मा.शा.भवन पश्चिम भाग माड़ा के स्थान पर पंचायत भवन माड़ा, ग्राम रामगढ़ में सचिवालय भवन रामगढ़ के स्थान पर मा.शा.भवन रामगढ़, ग्राम घूघला में प्रा.शा.भवन अगरा के स्थान पर प्रा.शा.भवन घूघला, ग्राम चंदौरिया में प्रा.शा.भवन चंदौरिया के स्थान पर मा.शा.भवन पूर्व भाग चंदौरिया तथा ग्राम चंदौरिया में मा.शा.भवन चंदौरिया के स्थान पर मा.शा.पश्चिम भाग चंदौरिया को बनाया गया है।