शिवपुरी (IDS-PRO) जिले के ओला पीडि़त किसानों को राहत राशि देने का कार्य जारी है। तहसीलदार शिवपुरी श्री मिश्रा ने बताया कि शिवपुरी तहसील के तीन ग्रामों के 406 ओला पीडि़त किसानों को 51 लाख 45 हजार 723 रूपए की राहत राशि संबंधित किसानों के बैंक खातों में जमा करा दी गई तथा राशि जमा कराने का कार्य जारी है।
श्री मिश्रा ने बताया कि शिवपुरी तहसील के ग्राम गुरावल में 309 ओला पीडि़त किसानों को 41 लाख 19 हजार 633 रूपए की राशि, ग्राम इमलिया के 92 कृषकों को 9 लाख 90 हजार 850 रूपए की राशि और ग्राम श्यामपुर के 5 पीडि़त कृषकों को 35 हजार 190 रूपए की राशि बैंक खातों में जमा कर दी गई है।