9 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त

शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत द्वितीय एवं तृतीय चरण के दौरान जिले की पिछोर, नरवर, कोलारस, पोहरी, करैरा एवं शिवपुरी जनपद पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए प्रस्तुत किए नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचनकर्ता के समक्ष आज की गई।

जांच के दौरान जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 09 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए जिसमें वार्ड क्रमांक-1 से श्रीमती सोनू पत्नि छतेराम कुशवाह, श्रीमती जयंती पत्नि प्रकाश रावत और श्रीमती गीता देवी रमेश रावत का नामांकन पत्र शामिल है। जबकि वार्ड क्रमांक-5 से भरोसा पुत्र हरिया परिहार और वार्ड क्रमांक-6 से श्रीमती भारती पत्नि हरवीर रावत का नामांकन पत्र शामिल है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक-10 से श्रीमती रानी पत्नि सुभाष, वार्ड क्रमांक-14 से मलखान सिंह पुत्र दयाराम लोदी, वार्ड क्रमांक-23 से कमलेश पत्नि धर्मेन्द्र रावत और बद्री पुत्र ख्याली राम का नाम निर्देशन पत्र जांच के दौरान निरस्त हुआ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने कलेक्ट्रेट न्यायालय कक्ष में आज प्रातः 10.30 बजे पिछोर, नरवर, कोलारस, पोहरी, करैरा एवं शिवपुरी जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन हेतु प्रस्तुत 366 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) की गई। जिसमें 09 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त हुए। समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, संयुक्त कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर, सहायक रिटर्निंग आॅफीसर श्री डी.के.जैन, श्री मुकेश शर्मा एवं श्री मान सिंह रावत सहित उम्मीदवार, उनके निर्वाचन अभिकर्ता आदि उपस्थित थे। उम्मीदवार 10 जनवरी 2015 को अपरान्ह 3 बजे तक अपना नाम वापसी ले सकेंगे। नाम वापसी पश्चात् चुनाव मैदान में शेष रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

Review Overview

User Rating: Be the first one !

: यह भी पढ़े :

Indore Dil Se - News

ख़बर सीधी एवं सरल भाषा में लिखे, जिससे जनमानस भी पढ़ एवं समझ सके – कलेक्टर

शिवपुरी (आई.डी.एस.) कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार भाई समाचार लिखते वक्त इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »