पति-पत्नी निकले भाई-बहन

ब्राजील ( इंटरनेट डेस्क ) ऐड्रियाना (39) और लियैनड्रो (37) सालों पहले जब ब्राजील में मिले, तो वे एक ही नजर में एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। बाद उन्होंने शादी की और अपना जीवन काटने लगे। इनकी शादी को 7 साल हो चुकें हैं। उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है जिसके साथ वो अपना जीवन सुख से बिता रहे थे।
डेली मेल के मुताबिक उन्हें गम बस एक ही बात का था। दोनों को ही अपनी मां के बारे में कुछ अता-पता नहीं था। दोनों मां के बगैर ही बड़े हुए थे और हमेशा से अपनी मां की तलाश कर उससे मिलना चाहते थे। दोनों को बस इतना पता था कि उनकी मां का नाम मारिया है। शादी के सात साल बाद ऐड्रियाना ने एक रेडियो स्टेशन की मदद से अपनी मां की तलाश शुरू की। रेडियो स्टेशन वालों ने ऐड्रियाना को ऑन ऐयर ही उसकी मां मारिया से मिलवा दिया। वो अपनी मां से मिलकर बहुत खुश हुई। 
मारिया ने रेडियो पर ही एक और खुलासा किया कि ऐड्रियाना को उसके पिता के पास छोड़ने के बाद उसने ब्राजील में एक आदमी से शादी कर ली थी। मारिया ने बताया कि उसके दूसरे ‌पति से उसको एक बेटा लियैनड्रो भी था। कुछ वक्त बाद चूंकि वो अपने दूसरे पति से भी जुदा हो गई, इसलिए आठ साल के नन्हे लीयैनड्रो को भी उसे छोड़ना पड़ा।
लीयैनड्रो के पिता ने दूसरी शादी कर ली और उसे हमेशा गलत बताया कि उसकी दूसरी पत्नी ही उसकी मां है। ऐड्रियाना समझ गई की वह व्यक्ति कोई और नहीं उसका पति लीयैनड्रो ही है । जिस मां को उसका पति तलाशता रहता है और जिस बेटे को उसकी मां अभी रेडियो स्टेशन पर ढूंढ रही है, वो दोनों एक ही है। ये जानते ही उसे जबरदस्त झटका लगा जैसे की उसके पैरों तले जमीन खिसक गई हो।
उसे इस बात पर भरोसा ही नहीं हुआ कि उसका पति उसका सौतेला भाई है। दोनों एक ही मां के दो संतान हैं। अब इतना बड़ा खुलासा हो जाने के बाद लियैनड्रा अपने भावों को लेकर आश्वस्त हैं। वो कहती है कि लियैनड्रो में उसने हमेशा अपना पति देखा है और वही देखती रहेगी। 
इतना सब पता चल जाने के बाद अब वो अपने सौतेले भाई को अपने भाई के नजरों से नहीं देख सकती थी। वहीं लियैनड्रो भी अपनी पत्नी को बहन नहीं मान रहें थे। लीयैनड्रो अब भी ऐड्रियाना को पत्नी की ही तरह प्यार करते हैं।
  • Related Posts

    ज्ञानवर्धक महत्वपूर्ण जानकारी

    तुलसीदास जी ने सुन्दर कांड में जब हनुमान जी ने लंका मे आग लगाई थी, उस प्रसंग पर लिखा है –हरि प्रेरित तेहि अवसर चले मरुत उनचास।अट्टहास करि गर्जा कपि…

    शिव धनुष (पिनाक) क्यों टूटा

    क्या श्रीराम का पिनाक को भंग करना उचित था? माता सीता के स्वयंवर के विषय में हम सभी जानते हैं। इसी स्वयंवर में श्रीराम ने उस पिनाक को सहज ही…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

    सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

    शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

    शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

    सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

    सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

    गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

    गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

    कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

    कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

    दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट

    दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट