तीन दोस्त – Three Friends

तीन दोस्त, एक हिंदू, एक मुसलमान और एक सिक्ख, कार एक्सीडेंट में मारे गए.

जब वे तीनों यमराज के पास पहुँचे तो यमराज ने कहा – “आप लोगों की असामयिक मृत्यु पर मुझे बहुत दुःख है. आपको कर्मों के अनुसार स्वर्ग या नरक में भेजने के पहले मैं आप लोगों को 1 वर्ष का समय देना चाहता हूँ ताकि आप अपनी कोई एक ऐसी इच्छा पूरी कर सकें जो आप जीवन काल में  नहीं कर पाए … ?”

सबसे पहले हिंदू बोला – “मैं सारी उम्र शाकाहारी रहा .. अब मैं जी भर के नॉन-वेज खाना चाहता हूँ … !”

यमराज ने अपने अनुचरों को आदेश दिया – “इन्हें ले जाओ और 1 वर्ष तक तंदूरी चिकन, कवाब और जो भी नॉन-वेज व्यंजन ये खाना चाहें, खिलाओ.”

मुसलमान बोला – “एक सच्चा मुसलमान होने के नाते मैंने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया. अब मैं छक-कर पीना चाहता हूँ ..!”

यमराज ने आदेश दिया – “इन्हें एक साल तक के लिए बढ़िया किस्म की स्कॉच, व्हिस्की, शैम्पेन वगैरा दे दी जाएँ …”

अब सरदारजी की बारी थी. वे बोले – “एक सच्चे सिक्ख की तरह मैंने अपने जीवन में कभी धूम्रपान नहीं किया. मैं जी भर कर धुआँ उड़ाना चाहता हूँ ..”

यमराज ने आदेश दिया – “इन्हें 1 साल तक के लिए जितने ये चाहें, हवाना के सिगार, और डनहिल की सिगरेट के पैकेट दे दिए जाएँ..”

तीनों दोस्त खुशी-खुशी अपनी इच्छा पूरी करने के लिए यमराज के सेवकों के साथ चले गए.

1 साल बाद यमराज ने उन्हें बुलाने का आदेश दिया …

सबसे पहले हिंदू आया. उसकी शकल एकदम बदल चुकी थी. नॉन-वेज खा-खा कर वह काफी तगड़ा हो गया था.

फिर मुसलमान झूमता हुआ हाथ में स्कॉच का पैग लिए हुए आया. वह भी काफी खुश नज़र आ रहा था.

अंत में सेवकों पर बिफरते हुए सरदारजी आए. वे काफी गुस्से में लग रहे थे.

यमराज ने पूछा – “क्या हुआ ..? क्या आपको सिगार, सिगरेट आदि नहीं मिले ?”

सरदारजी गुस्से से दहाड़ते हुए बोले – “अरे सिगार सिगरेट तो दिए…. पर ये कमबख्त माचिस देना तो भूल ही गए !!!”

  • Related Posts

    BMW से भी बेहतर कार खरीदूँगा

    एक कंपनी का बॉस नई BMW कार खरीद कर लाया. उसके जूनियर कर्मचारियों ने जब उसे बधाई दी तो उसने कहा – “अगर तुम लोग कड़ी मेहनत करोगे, पंक्चुअल रहोगे,…

    BMW से भी बेहतर कार खरीदूँगा

    एक कंपनी का बॉस नई BMW कार खरीद कर लाया. उसके जूनियर कर्मचारियों ने जब उसे बधाई दी तो उसने कहा – “अगर तुम लोग कड़ी मेहनत करोगे, पंक्चुअल रहोगे,…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

    सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

    शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

    शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

    सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

    सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

    गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

    गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

    कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

    कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

    दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट

    दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट