शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2014 के तहत द्वितीय चरण के दौरान शिवपुरी जिले की तीन नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से मतदान संपन्न हुआ। जिले की तीन नगरीय निकायों में कुल 1 लाख 2 हजार 891 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 55 हजार 249 पुरूष एवं 47640 महिला और दो अन्य मतदाता शामिल है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय शिवपुरी में 86 हजार 169 मतदाताओं ने मताधिकार उपयोग किया। जिसमें 46214 पुरूष, 39953 महिला तथा दो अन्य मतदाता शामिल है। नगर पंचायत पिछोर में 9 हजार 75 मतदाताओं ने वोट डाले। जिसमें 4843 पुरूष, 4232 महिलाएं शामिल है। जिले की नगर पंचायत बदरवास में 7 हजार 647 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें 4 हजार 192 पुरूष और 3 हजार 455 महिला मतदाता है।
530 शासकीय कर्मियों ने किया डाकमतपत्र का उपयोग
नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान प्रथम एवं द्वितीय चरण में 530 शासकीय कर्मियों ने डाकमत के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान नगर पालिका परिषद शिवपुरी के लिए 353 शासकीयकर्मियों ने अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए अपने डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान किया। जिसमें वार्ड क्रमांक-31 में 58 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने डाकमत पत्र, वार्ड क्र.-38 में 24 डाकमतपत्र, वार्ड क्र.-37 में 18 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने डाकमतपत्र के माध्यम से अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए मतदान किया। जबकि जिले की नगर पंचायत कोलारस में 55, बदरवास में 33, बैराड़ में 16, करैरा में 27, पिछोर में 26 और खनियांधाना में 20 डाकमतपत्र डाले गए।