शिवपुरी IDS-PRO) कलेक्टर श्री राजीव दुबे के निर्देशन में एसडीएम शिवपुरी श्रीमती नीतू माथुर द्वारा ग्राम करई, गंगौरा, धुआंनी, हातौद के शैक्षणिक संस्थाओं, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं सुभाषपुरा के बालक एवं बालिका छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त संस्थाओं में कमियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी श्रीमती नीतू माथुर द्वारा तहसील शिवपुरी के ग्राम करई आंगनवाड़ी केन्द्र एवं माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन को जांचा गया तथा मध्यान्ह भोजन रजिस्टर का अवलोकन किया गया। ग्राम गंगौरा के आंगनवाड़ी केन्द्र एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए। ग्राम धुआंनी में आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कोई बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया। आंगनवाडी केन्द्र में संधारित रजिस्ट्ररों का अवलोकन करने पर उपस्थिति की प्रविष्टियां दर्ज नही पाई गई तथा ग्राम हातौद में शासकीय माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए।
इसी प्रकार एसडीएम शिवपुरी द्वारा सुभाषपुरा के बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान छात्रावास में 22 छात्र उपस्थित पाए गए। जबकि छात्रावास अधीक्षक दो दिन से अनुपस्थित थे। बालिका छात्रावास सुभाषपुरा में निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षिका अनुपस्थित पाई गई। छात्रावास में पानी, साफ-सफाई, बिजली आदि मूलभूत सुविधाएं नहीं पाई गई। समस्त निरीक्षण के दौरान पाए जाने वाली अनियमितताओं के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।