शिवपुरी (IDS-PRO) जिले के प्रथम चरण के चार नगरीय निकायों के 08 मतदान केन्द्रों में पहली बार बेवकास्टिंग की राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा सराहना की गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे की पहल पर जिले में 17 मतदान केन्द्रों पर बेवकास्टिंग कर नवाचार कर मतदान प्रक्रिया को पादर्शिता बनाया गया है। कोई भी व्यक्ति मतदान प्रक्रिया को अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर इंटरनेट के माध्यम से बेवकास्टिंग से देख सकता है। निर्वाचन के दिन वेबकास्टिंग का सीधा प्रसारण जिला की बेवसाइड http://shivpuri.nic.in पर देखा जा सकता है। द्वितीय चरण में नगर पालिका परिषद शिवपुरी के पांच मतदान केन्द्र, जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 58 आई.टी.आई का ईस्ट भाग, मतदान केन्द्र क्रमांक 27, नगर पालिका कम्पाउड बिल्डिंग बेस्ट भाग, मतदान केन्द्र क्रमांक 95 पी.एच.ई कार्यालय पार्ट-2 फिजीकल रोड़ विष्णु वार्ड, मतदान केन्द्र क्रमांक-131 माधवराव सिंधिया शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय का ईस्ट भाग, मतदान केन्द्र क्रमांक-98 फिजीकल ट्रेनिंग काॅलेज का नोर्थ भाग मतदान केन्द्र पर बेवकास्टिंग की जाएगी। इसी प्रकार नगर पंचायत पिछोर के मतदान केन्द्र क्रमांक-2 बीआरसीसी आॅफीस पिछोर, मतदान केन्द्र क्रमांक-6 नगर पंचायत पिछोर और नगरीय निकाय बदरवास में मतदान केन्द्र क्रमांक 01 शासकीय उ.मा.वि.बदरवास, मतदान केन्द्र क्रमांक 3 नवीन नगर परिषद भवन पर बेवकास्टिंग की जाएगी।