कोलारस, खनियांधाना और बैराड़ में कांग्रेस और करैरा में भाजपा

शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के प्रथम चरण में डाले गए मतों की गणना आज जिले की चार नगरीय निकायों कोलारस, खनियांधाना, बैराड़ और करैरा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिले की कोलारस नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार रविन्द्र शिवहरे ने 903 मतों की बढ़त लेकर विजयी घोषित किए गए। करैरा में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के श्री कोमल साहू 2 हजार 642 मतों की बढ़त लेकर विजयी घोषित हुए। जिले की नगर पंचायत खनियांधाना में अध्यक्ष पद हेतु इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री भैया शैलेन्द्र सिंह अपने निकटतम प्रतिद्धंदी से 2 हजार 417 मतों की बढ़त लेकर विजयी रहे। जबकि जिले की नवगठित बैराड़ नगर पंचायत में इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती सुशीला-दौलत सिंह 314 मतों की बढ़त लेकर विजयी घोषित की गई। उम्मीदवारों को संबंधित रिटर्निंग आफीसर द्वारा विजयी घोषित कर प्रमाण-पत्र प्रदाय किए गए।

नगर परिषद कोलारस
नगर परिषद कोलारस में अध्यक्ष पद के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री रविन्द्र शिवहरे को विजयी घोषित किया गया। जहां श्री शिवहरे को 5 हजार 781 मत प्राप्त हुए वहीं उनके निकटतम प्रतिद्धंदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री विपिन खेमरिया को 4 हजार 878 मत प्राप्त हुए।

नगर परिषद कोलारस के निटर्निंग आॅफीसर डाॅ.वी.पी.माथुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद पद के लिए विजयी घोषित उम्मीदवारों में वार्ड क्रमांक-1 में निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजकुमार उर्फ राजू भार्गव (प्राप्त मत 305), वार्ड क्रमांक-2 में निर्दलीय प्रत्याशी अनीता सोनू जादौन (प्राप्त मत 220), वार्ड क्रमांक-3 में निर्दलीय प्रत्याशी रेखा-वीर सिंह जाटव (प्राप्त मत 249), वार्ड क्रमांक-4 भाजपा प्रत्याशी केशरी चंद्र बिंदल (प्राप्त मत 315), वार्ड क्रमांक-5 इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी मुस्तरी बानो (प्राप्त मत 275), वार्ड क्रमांक-6 भाजपा प्रत्याशी मंगल सिंह कुशवाह (प्राप्त मत 357), वार्ड क्रमांक-7 निर्दलीय प्रत्याशी सेवा वाई-रघुवीर यादव (प्राप्त मत 292), वार्ड क्रमांक-8 निर्दलीय प्रत्याशी रामबाबू निवोरिया (प्राप्त मत 283), वार्ड क्रमांक-9 भाजपा प्रत्याशी महेश कुमार गुप्ता (प्राप्त मत 409), वार्ड क्रमांक-10 में भाजपा प्रत्याशी हुकुम सिंह लल्लू जाटव(प्राप्त मत 206), वार्ड क्रमांक-11 बसपा प्रत्याशी मिथलेश जाटव (प्राप्त मत 461), वार्ड क्रमांक-12 निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी बाई कुशवाह (प्राप्त मत 255), वार्ड क्रमांक-13 इण्डियन नेशनल कांग्रेस की सोनू बाई सेन (प्राप्त मत 345), वार्ड क्रमांक-14 भाजपा प्रत्याशी यमना बैश्य (प्राप्त मत 291) और वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा प्रत्याशी रचना-भानू जाट को 214 मत प्राप्त हुए।

नगर परिषद करैरा
नगर परिषद करैरा के अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री कोमल प्रसाद साहू विजयी घोषित किए गए। श्री साहू को जहां 6 हजार 256 मत प्राप्त हुए वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्धंदी निर्दलीय उम्मीदवार दमयंती-सुरेश मिश्रा को 3 हजार 614 मत प्राप्त हुए। जबकि इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी वीनस गोयल 2 हजार 743 मत प्राप्त हुए।

रिटर्निंग आॅफीसर श्री ए.के.चांदिल ने बताया कि नगर परिषद करैरा में निर्वाचित हुए पार्षद उम्मीदवारों की वार्ड वार स्थिति इस प्रकार है- वार्ड क्रमांक-1 से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर कुशवाह (प्राप्त मत 419), वार्ड क्रमांक-2 निर्दलीय प्रत्याशी भारती पत्नि सोनू दुबे (प्राप्त मत 342), वार्ड क्रमांक-3 भाजपा प्रत्याशी सुमित उर्फ रामू तिवारी(प्राप्त मत 281), वार्ड क्रमांक-4 निर्दलीय उम्मीदवार सावरा बेगम (प्राप्त मत 227), वार्ड क्रमांक-5 भाजपा उम्मीदवार मोहम्मद यूनिस (प्राप्त मत 626), वार्ड क्रमांक-6 निर्दलीय उम्मीदवार कलादेवी पारस(प्राप्त मत 541), वार्ड क्रमांक-7 भाजपा के नन्ने खां(प्राप्त मत 690), वार्ड क्रमांक-8 निर्दलीय राजकुमारी जाटव(प्राप्त मत 324), वार्ड क्रमांक-9 भाजपा उम्मीदवार संगीता जैन(प्राप्त मत 329), वार्ड क्रमांक-10 भाजपा के नरेश गुप्ता(प्राप्त मत 607), वार्ड क्रमांक-11 भाजपा के मुकेश राय (प्राप्त मत 316), वार्ड क्रमांक-12 भाजपा के आकाश नरवारे(प्राप्त मत 337), वार्ड क्रमांक-13 निर्दलीय उम्मीदवार निशा यादव(प्राप्त मत 333), वार्ड क्रमांक-14 निर्दलीय उम्मीदवार उषा-राज खटीक(प्राप्त मत 196), वार्ड क्रमांक-15 निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार-कोमल यादव 402 मत प्राप्त कर विजयी घोषित की गई।

नगर परिषद खनियांधाना
नगर परिषद खनियांधाना के अध्यक्ष पद हेतु इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार भैया शैलेन्द्र सिंह को 5 हजार 235 मत प्राप्त हुए जबकि इन के निकटतम प्रतिद्धंदी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार डाॅ.रितु चैधरी को 2 हजार 818 मत प्राप्त हुए। नगर पंचायत खनियांधाना में विजयी घोषित किए गए पार्षद उम्मीदवारों में वार्ड क्रमांक-1 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के आशीष जैन(प्राप्त मत 282), वार्ड क्रमांक-2 इण्डियन नेशनल कांग्रेस उम्मीदवार राजावेटी (प्राप्त मत 416), वार्ड क्रमांक-3 इण्डियन नेशनल कांग्रेस के भग्गु आदिवासी (प्राप्त मत 234), वार्ड क्रमांक-4 इण्डियन नेशनल कांग्रेस सीमा राजीव सेन(प्राप्त मत 183), वार्ड क्रमांक-5 इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नवीता वर्मा(प्राप्त मत 263), वार्ड क्रमांक-6 इण्डियन नेशनल कांग्रेस की बंदना जितेन्द्र खरे(प्राप्त मत 363), वार्ड क्रमांक-7 इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी पार्वती अशोक कुमार(प्राप्त मत 213), वार्ड क्रमांक-8 इण्डियन नेशनल कांगे्रस प्रत्याशी प्रदीप जैन(प्राप्त मत 311), वार्ड क्रमांक-9 इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी इंदर सिंह कुशवाह(प्राप्त मत 240), वार्ड क्रमांक-10 भाजपा प्रत्याशी नंदनी बंशकार(प्राप्त मत 314), वार्ड क्रमांक-11 निर्दलीय प्रत्याशी सरदार सिंह परिहार(प्राप्त मत 242), वार्ड क्रमांक-12 इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी रिजवाना(प्राप्त मत 317), वार्ड क्रमांक-13 इण्डियन नेशनल कांग्रेस सज्जाद अली मुस्ताद अहमद(प्राप्त मत 312), वार्ड क्रमांक-14 इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद यूनीस(प्राप्त मत 245) और वार्ड क्रमांक-15 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के रामरती राजेन्द्र प्रसाद पाण्डे 329 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए।

नगर परिषद बैराड़
नगर परिषद बैराड़ के अध्यक्ष पद हेतु इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती सुशीला दौलत सिंह को 2 हजार 671 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम प्रतिद्धंदी निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती सेवा-डाॅ.तुलाराम यादव को 2 हजार 357 मत प्राप्त हुए। नगर पंचायत बैराड़ में विजयी घोषित किए गए पार्षद उम्मीदवारों में वार्ड क्रमांक-1 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी रामश्री-मांगीलाल (प्राप्त मत 354), वार्ड क्रमांक-2 में भाजपा के हर्षवर्धन व्यास(प्राप्त मत 305), वार्ड क्रमांक-3 एनसीपी प्रत्याशी कमल किशोर (प्राप्त मत 238), वार्ड क्रमांक-4 में निर्दलीय उम्मीदवार सरोज-राजकुमार(प्राप्त मत 203), वार्ड क्रमांक-5 इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार विंध्या-घन्सु बाथम(प्राप्त मत 174), वार्ड क्रमांक-6 भाजपा के राजीव सिंघल(प्राप्त मत 195), वार्ड क्रमांक-7 इण्डियन नेशनल कांग्रेस सुचित्रा सेन(प्राप्त मत 292), वार्ड क्रमांक-8 भाजपा के रविशंकर नामदेव(प्राप्त मत 312), वार्ड क्रमांक-9 इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी नीरत गुप्ता(प्राप्त मत 170), वार्ड क्रमांक-10 बसपा प्रत्याशी गिरजा पत्नि भरत रावत(प्राप्त मत 143), वार्ड क्रमांक-11 के भाजपा प्रत्याशी सुखिया मांगीलाल (प्राप्त मत 171), वार्ड क्रमांक-12 भाजपा के सखी-रामबाबू(प्राप्त मत 256), वार्ड क्रमांक-13 भाजपा के शिवसिंह(प्राप्त मत 379), वार्ड क्रमांक-14 के निर्दलीय उम्मीदवार वभूती-राजाराम(प्राप्त मत 304) और वार्ड क्रमांक-15 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के वाईसराम पुत्र लालराम 241 मत प्राप्त कर विजय घोषित किए गए।

  • Related Posts

    ख़बर सीधी एवं सरल भाषा में लिखे, जिससे जनमानस भी पढ़ एवं समझ सके – कलेक्टर

    शिवपुरी (आई.डी.एस.) कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार भाई समाचार लिखते वक्त इस बात पर विशेष ध्यान दें कि खबर पूरी पुष्टि के साथ सरल एवं सीधी भाषा…

    भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान रखें – नेहा मारव्या

    शिवपुरी (आई.डी.एस.) प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मारव्या ने सभी निर्माण एजेसियों एवं विभागों को निर्देश दिए है कि जो भी भवन निर्मित किए…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

    सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

    शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

    शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

    सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

    सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

    गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

    गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

    कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

    कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

    दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट

    दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट