शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत नगर पालिका परिषद शिवपुरी में उपयोग में होने वाली ई.व्ही.एम. मशीनों की कमीशनिंग का कार्य उम्मीदवारों की उपस्थित में आज स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी में शुरू हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे और अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख ने ई.व्ही.एम.मशीनों के कमीशनिंग कार्य का विभिन्न कक्षों में जाकर निरीक्षण कर कमीशनिंग करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ईव्हीएम मशीन के किसी बैलिट यूनिट में कमीशनिंग के दौरान कोई खराबी पाई जाती है तो पूरे ईव्हीएम सेट को बदलने के स्थान पर केवल खराब बैलिट यूनिट को बदला जाए। केवल क्लाॅक एरर समय के अंतर होने पर ईव्हीएम को खराब नहीं माना जाएगा बल्कि ऐसी सभी ईव्हीएम निर्वाचन के लिए प्रयोग में लाई जाएगी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी के 136 मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम के कमीशनिंग का कार्य किया गया। जिसमें बैलिट यूनिट में अध्यक्ष पद हेतु सफेद मतपत्र एवं पार्षद पद हेतु पीले रंग के मतपत्र लगाए गए। इस मौके पर उन्होंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.के.जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.पाण्डे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री शर्मा सहित चुनाव लड़ ने उम्मीदवार उपस्थित थे।