शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत शिवपुरी जिले में 18 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसमें शिवपुरी में 5, कोलारस में 3 और नगर निकाय बदरवास, करैरा, पिछोर, खनियांधाना और बैराड़ में दो-दो मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने बताया कि नगरीय पालिका परिषद शिवपुरी के पांच आदर्श मतदान केन्द्रों में वार्ड क्रमांक-2 भगत सिंह वार्ड का मतदान केन्द्र क्रमांक 4, व्ही.टी.पी. स्कूल पूर्वी भाग वार्ड क्रमांक-23, शिवाजी वार्ड का मतदान केन्द्र क्रमांक-80, व्ही.टी.आई. का पश्चिम भाग वार्ड क्रमांक-16, अरविंद वार्ड का मतदान केन्द्र क्रमांक-56, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ौदी सड़क वार्ड क्रमांक-17 बजरंग वार्ड का मतदान केन्द्र क्रमांक-60, आईटीआई कार्यालय नवीन प्रशिक्षण भवन वार्ड क्रमांक-18 दीनदयाल वार्ड का मतदान केन्द्र क्रमांक-61, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी कार्या नवीन भवन को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। जबकि नगर परिषद बदरवास में दो वार्डों को जिसमें वार्ड क्रमांक-01 का मतदान केन्द्र क्रमांक-1 शासकीय उत्कृष्ट मा.विद्यालय बदरवास और वार्ड क्रमांक-03 का मतदान केन्द्र क्रमांक-3 नवीन परिषद भवन बदरवास को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।
नगर परिषद कोलारस में तीन वार्डों को जिसमें वार्ड क्रमांक-1 का मतदान केन्द्र क्रमांक-1 शासकीय प्राथमिक विद्यालय जगतपुर कोलारस, वार्ड क्रमांक-4 का मतदान केन्द्र क्रमांक-4 चाणक्य हाईस्कूल कोलारस, वार्ड क्रमांक-12 का मतदान केन्द्र क्रमांक-14 शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय मानीपुरा शामिल है। नगर परिषद करैरा में दो वार्डों को जिसमें वार्ड क्रमांक-1 का मतदान केन्द्र क्रमांक-2 शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय पूर्वी भाग करैरा और वार्ड क्रमांक-4 का मतदान केन्द्र क्रमांक-6 शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय पूर्वी भाग करैरा को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।
नगर परिषद पिछोर में दो वार्डों को जिसमें वार्ड क्रमांक-3 का मतदान केन्द्र क्रमांक-3 शा.छत्रशाल महाविद्यालय पिछोर, वार्ड क्रमांक-6 का मतदान केन्द्र क्रमांक-6 कार्यालय नगर परिषद पिछोर को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। नगर परिषद खनिंयाधाना में वार्ड क्रमांक-2 का मतदान केन्द्र क्रमांक-2 जनपद पंचायत का सभाकक्ष खनियांधाना, वार्ड क्रमांक-14 का मतदान केन्द्र क्रमांक-14 शा.मा.वि.क्रमांक-2 खनियांधाना को बनाया गया है। नगर परिषद बैराड़ के दो वार्ड जिसमें वार्ड क्रमांक-09 का मतदान केन्द्र क्रमांक-09 शा.कन्या मा.वि.बैराड़, वार्ड क्रमांक-11 का मतदान केन्द्र क्रमांक-11 शा.कन्या मा.वि. बैराड़ को बनाया गया है।