शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत प्रथम चरण की मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। प्रथम चरण की मतगणना 4 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से नगर पंचायत करैरा, कोलारस, खनियांधाना और बैराड़ मुख्यालय पर प्रत्येक नगरीय निकाय के लिए 15-15 टेविलों की व्यवस्था की गई है।
जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने बताया गया है कि 4 दिसम्बर 2014 को नगर पंचायत कोलारस की मतगणना शा.एम.एस.महाविद्यालय कोलारस में मतगणना टेविल क्रमांक 1 एक से 15 तक होगी। टेविल क्रमांक 1 से 5 तक के लिए सहायक रिटर्निंग आॅफीसर के रूप में नायब तहसीलदार कोलारस श्री सुनील प्रवास को, टेविल क्रमांक 6 से 10 तक के लिए तहसीलदार कोलारस नवनीत शर्मा को और टेविल क्रमांक 11 से 15 तक की गणना के लिए तहसीलदार बदरवास श्री अरविंद वायजपेयी को नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत करैरा की मतगणना शा.मा.विद्यालय करैरा में होगी। जिसमें टेविल क्रमांक 1 से 5 तक के लिए तहसीलदार श्री यू.सी.मेहरा को, टेविल क्रमांक 6 से 10 के लिए तहसीलदार नरवर श्री संतोश वर्मा को और 11 से 15 के लिए सहायक यंत्री सिंचाई सिंध परियोजना करैरा श्री डी.के.ढोंडी को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। खनियांधाना नगर पंचायत की मतगणना शा.उ.मा.वि. खनियांधाना में होगी। जिसमें टेविल क्रमांक 1 से 5 तक के लिए तहसीलदार श्री बी.पी.श्रीवास्तव को, टेविल क्रमांक 6 से 10 तक के लिए एएसएलआर खनियांधाना श्री विश्वनाथ राजपूत को, टेविल क्रमांक 11 से 15 तक के लिए तहसीलदार श्री एल.के.मिश्रा शिवपुरी को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत बैराड़ की मतगणना शासकीय कन्या उ.मा.वि.बैराड़ में होगी। टेबिल क्रमांक 1 से 5 तक के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर के रूप में नायब तहसीलदार श्री सुनील शर्मा, टेविल क्रमांक 6 से 10 के लिए नायब तहसीलदार श्री मानसिंह रावत और टेविल क्रमांक 1 से 15 के लिए नायब तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चैहान को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।