शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे और पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.झारी ने आज करैरा विकास खण्ड के भ्रमण के दौरान सिरसौद ग्राम में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन कर मरीजों से उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में भी चर्चा की।
श्री दुबे ने चिकित्सकों एवं चिकित्सालय में उपस्थित पैरामेडीकल स्टाॅफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों दवाई देने के पूर्व उसकी एक्सवायरी डेट आवश्यक रूप से देख ले। उन्होंने निःशुल्क टीकाकरण एवं दवा वितरण की भी जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने चिकित्सलालय प्रांगण के समीप स्थित भूमि पर हुए अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने के तहसीलदार को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री ए.के.चांदिल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.उदयपुरिया, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. अलका त्रिवेदी सहित अधिकारी उपस्थित थे।