शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत प्रथम चरण में शिवपुरी जिले की चार नगरीय निकाय करैरा, कोलारस, खनियांधाना और बैराड़ में मतदान कार्य कराए जाने हेतु नियुक्त किए गए मतदान दल के सदस्यों का तृतीय चरण का रेण्डमाईजेशन कर मतदान केन्द्र आवंटित किया गया। रेण्डमाईजेशन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे, प्रेक्षक श्री वी.एन.दुबे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, जिला सूचना अधिकारी श्री ए.के.भटनागर आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि उक्त चार नगरीय निकायों में 28 नवम्बर को मतदान होगा।