शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत द्वितीय चरण में जिले की शिवपुरी, बदरवास एवं पिछोर नगरीय निकायों में दो दिसम्बर को मतदान हेतु मतदान दलों को संबंधित नगर निकाय मुख्यालय पर बनाए गए सामग्री वितरण केन्द्रों से सामग्रीे प्रदाय की गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे, निर्वाचन प्रेक्षक श्री जी.बी.कबीरपंथी ने सामग्री वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री डी.के.जैन, अनुविभगीय अधिकारी पिछोर श्री अश्विनी रावत, तहसीलदार श्री अरविंद वाजपेयी आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद शिवपुरी के 136 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल के सदस्यों को और पिछोर तथा बदरवास नगर पंचायतों के 15-15 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों के सदस्यों को मतदान सामग्री प्रदाय कर रवाना किया गया।