शिवपुरी (IDS-PRO) मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत माह सितम्बर 2014 से दिसम्बर 2014 हेतु जिले में स्थिति प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं हेतु 50 प्रतिशत अनुमानिक औसत उपस्थिति की आधार पर 6 करोड़ 6 लाख 24 हजार 960 रूपए की राशि जारी की गई है।
जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य ने बताया कि जारी राशि में प्राथमिक शालाओं के लिए 3 करोड़ 24 लाख 67 हजार और माध्यमिक शालाओं के लिए 2 करोड़ 81 लाख 57 हजार 868 रूपए की राशि शामिल है। यह राशि विद्यालय स्तर पर कार्यरत संबंधित स्वसहायता समूह/शाला प्रबंधक समिति के तहत संचालित बचत खाते में जिला स्तर से सीधे प्रदाय की गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला पंचायत में गठित मध्यान्ह भोजन प्रकोष्ठ के अधिकारी एवं कर्मचारियों, जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बीआरसी को निर्देश दिए है कि शाला स्तर पर मध्यान्ह भोजन बच्चों को मेन्यू एवं पूरी गुणवत्तापूर्ण वितरित हो। मध्यान्ह भोजन वितरण में अनियमितता की शिकायत पाई जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।