शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अगले माह शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में रखे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता के आधार पर निश्चित समय में भेजे। श्री दुबे कल समय सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक विभागीय कार्यों के साथ-साथ विधानसभा प्रश्नों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों के विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 8 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक विधानसभा सत्र आयोजित होगा।