शिवपुरी (IDS-PRO) जिला एवं सत्र न्यायधीश शिवपुरी के शासकीय वाहन एम्बैसैडर कार क्रमांक एमपी-02/5387, माॅडल वर्ष 2001 की नीलामी 25 अप्रैल 2015 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय शिवपुरी में कार्यालयीन समय में की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर नीलाम बोली लगा सकते है।
शासकीय वाहन की नीलामी की कार्यवाही में बोली लगाने हेतु 5 हजार रूपए की अमानत राशि अंतिम तिथि के सात दिन पूर्व जमा करानी होगी। जिन व्यक्तियों के पक्ष में नीलामी की अंतिम बोली स्वीकार नहीं होगी, उनकी अमानत राशि वापस की जाएगी। अंतिम बोली स्वीकार किए जाने पर बोली लगाने वाले व्यक्ति को दो दिन के अंदर संपूर्ण राशि जमा करना होगी। निर्धारित अवधि में राशि जमा न करने की दशा में उसकी अमानत राशि राजसात की जाएगी। संपूर्ण नीलामी कार्यवाही में अंतिम निर्णय जिला एवं सत्र न्यायाधीश का होगा।