शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 में द्वितीय चरण के दौरान जिले के नगर पालिका परिषद शिवपुरी में अध्यक्ष पद के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस के मुन्नालाल कुशवाह, नगर पंचायत पिछोर में अध्यक्ष पद के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस के संजय पाराशर और नगर पंचायत बदरवास के अध्यक्ष पद हेतु इण्डियन नेशनल कांग्रेस श्रीमती प्रयाग वाई परिहार विजयी घोषित की गई। जिन्हें संबंधित रिटर्निंग आॅफीसर द्वारा विजयी प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
नगर पालिका परिषद शिवपुरी की मतगणना आज सुबह प्रातः 9 बजे से निर्वाचन प्रेक्षक श्री जी.वी.कबीरपंथी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.छारी, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, उम्मीदवारों, उनके निर्वाचन अभिकर्ता आदि की उपस्थिति में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी में संपादित की गई। मतगणना उपरांत नगर पालिका परिषद शिवपुरी अध्यक्ष पद के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री मुन्नालाल कुशवाह ने 35 हजार 546 मत प्राप्त किए। जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री हरिओम राठौर ने 29 हजार 646 मत प्राप्त किए। अध्यक्ष पद के लिए अन्य उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की स्थिति इस प्रकार है- लक्ष्मण त्यागी (बसपा) को 3 हजार 490, मो.अफजल खांन (समाजवादी पार्टी) 3 हजार 98, निर्दलीय उम्मीदवारों में जुगलकिशोर उर्फ खचेरा को 381, परमानंद राठौर को 522, मानक चंद्र राठौर को 238, राजकुमार साहू को 602, राजकुमार सोनी को 687, राधेश्याम सोनी(पत्रकार) को 253, रामजीलाल कुशवाह 989, छत्रपाल सिंह 10 हजार 218, ’उपरोक्त में से कोई नहीं’ को 983 मतदाताओं ने मतांकन किया।
नगर पालिका परिषद शिवपुरी में पार्षद पद के लिए जीते उम्मीदवारों की स्थिति इस प्रकार है- वार्ड क्रमांक-1 की भावना-राजकुमार पाल (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-2 से मुन्नी प्रकाश चन्द्र अग्रवाल (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-3 से विष्णु राठौर (भाजपा), वार्ड क्रमांक-4 वर्षा-संजय गुप्ता (निर्दलीय), वार्ड क्रं.-5 से किरण सेन हरिगोपाल (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रं.-6 मनीष गर्ग मंजू डिस्कवाला (भाजपा), वार्ड क्रं.-7 ज्योति आकाश भोलू धाकड़ (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रं.-8 से मनीषा गोतम (निर्दलीय), वार्ड क्रं.-9 से आकाश शर्मा (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रं.-10 अनिल शर्मा ‘अन्नी भईया’ (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रं.-11 नीलम-अनील वघेल (निर्दलीय), वार्ड क्रं.-12 से सरोज महेन्द्र धाकड़ (भाजपा), वार्ड कं.-13 संजय परिहार (निर्दलीय), वार्ड क्रं.-14 से मीना-सुधीर आर्य (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रं.-15 से अरूण शर्मा पंडित (भाजपा), वार्ड कं.-16 लालजीत करण आदिवासी (भाजपा), वार्ड कं.-17 राजेन्द्र कुमार यादव उर्फ राजू यादव (निर्दलीय), वार्ड क्रं.-18 लक्ष्मी-अशोक राठौर (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रं.-19 मनीषा-विनीत सिंह रामू (निर्दलीय), वार्ड क्रं.-20 रेखा-गजेन्द्र ‘गब्बर’ परिहार (भाजपा), वार्ड कं.-21 जरीना शाह (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रं.-22 चंद्र कुमार बंसल चंदू भईया (भाजपा), वार्ड कं.-23 से साइस्ता कदीर खांन बल्लू (निर्दलीय), वार्ड क्रं.-24 बलवीर सिंह यादव बल्लू(भाजपा), वार्ड कं.-25 से देवेन्द्र पवन शर्मा (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रं.-26 सुरेन्द्र रजक (भाजपा), वार्ड क्रमांक-27 हरिओम नरवरिया ‘काका’(भाजपा), वार्ड कं.-28 अनीता-अजय भार्गव (निर्दलीय), वार्ड क्रं.-29 ममता-मदर सेजवार (भाजपा), वार्ड कं.-30 बेजंती-मदन देसवारी(इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रं.-31 पंकज शर्मा महाराज(भाजपा), वार्ड कं.-32 डाॅ.विजय खन्ना (भाजपा), वार्ड कं.-33 से इस्माइल (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रं.-34 से गौरव चैबे (भाजपा), वार्ड कं.-35 से किरन-नीरज खटीक (भाजपा), वार्ड कं.-36 से राजकुमार कुशवाह (भाजपा), वार्ड कं.-37 से मालती देवी-ज्ञान प्रकाश जैन (भाजपा), वार्ड कं.-38 से भानू दुबे (भाजपा) और वार्ड कं.-39 से श्यामलाल राजे (बसपा) से विजयी घोषित किए गए।
नगर परिषद पिछोर
नगर परिषद पिछोर में अध्यक्ष पद हेतु इण्डियन नेशनल कांग्रेस के संजय पाराशर को 3 हजार 773 और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विकास पाठक को 3 हजार 49 मत प्राप्त हुए, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में डाॅ.रमेश कुमार चैधरी को 1 हजार 970, कोमल प्रसाद कुशवाह को 107 नरेश कुमार पाराशर को 68 और प्रो.हनुमंत सिंह चैहान को 63 मत प्राप्त हुए जबकि 62 मतदाताओं ने ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) को उपयोग किया।
नगर परिषद पिछोर में पार्षद पद हेतु विजयी घोषित उम्मीदवारों में वार्ड क्रमांक-1 श्रीमती लीलावती (भाजपा), वार्ड क्रमांक-2 में सुनील लोधी (भाजपा), वार्ड क्रमांक-3 मंजूलता गुप्ता (भाजपा), वार्ड क्रमांक-4 सुधा राजकुमार केवट (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-5 हल्के राम लोधी (निर्दलीय), वार्ड क्रमांक-6 आशमां वानो(निर्दलीय), वार्ड क्रमांक-7 रमाकांत पटसारिया(भाजपा), वार्ड क्रमांक-8 श्रीमती सरोज दुबे(इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-9 अशोक कुमार लिटोरिया(इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-10 गोपाल घावरी(इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-11 वीरेन्द्र आदिवासी (इण्डियन नेशलन कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-12 राधेलाल रजक (निर्दलीय), वार्ड क्रमांक-13 गीता कोली (इण्डियन नेशनल कांगे्रस), वार्ड क्रमांक-14 मिथला केवट (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-15 रामवती अहिरवार (निर्दलीय) उम्मीदरवार शामिल है।
नगर परिषद बदरवास
नगर परिषद बदरवास में अध्यक्ष पद हेतु इण्डियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती प्रयाग वाई को 4 हजार 550 और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती नारायणी बाई खटीक को 2 हजार 849 मत प्राप्त हुए, नोटा को 269 मत प्राप्त हुए। नगर परिषद बदरवास में पार्षद पद हेतु विजयी घोषित उम्मीदवारों में वार्ड क्रमांक-1 से भूपेन्द्र यादव (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-3 से निर्मला यादव (भाजपा), वार्ड क्रमांक-4 से तृप्ती यादव (भाजपा), वार्ड क्रमांक-5 से रश्मी ग्वाल (इण्डियन नेशनल कांगे्रस), वार्ड क्रमांक-6 से पार्वती राठौर (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-7 सुआलाल सुमन (निर्दलीय), वार्ड क्रमांक-8 राजकुमारी (भाजपा), वार्ड क्रमांक-9 राधेश्याम बंसल (भाजपा), वार्ड क्रमांक-10 राजेन्द्र गुप्ता (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-11 लीलाबाई यादव (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-12 रजनी अग्रवाल ( इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-13 बादाम सिंह कुशवाह (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड क्रमांक-14 ग्यासी राम कुशवाह (निर्दलीय), वार्ड क्रमांक-15 कमलेश शर्मा (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), जबकि वार्ड क्रमांक-2 से कद्दूमल बाई निर्विरोध निर्वाचित रही।