शिवपुरी (IDS-PRO) डिप्टी कलेक्टर श्री पी.के.श्रीवास्तव के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने श्री श्रीवास्तव को शाॅल श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, एसडीएम शिवपुरी श्री डी.के.जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल.प्रजापति, एसडीएम कोलारस श्री बी.पी.माथुर, एसडीएम करैरा श्री ए.के.चांदिल, एसडीएम पिछोर श्री अश्विनी रावत, एसडीएम पोहरी श्री बघेल जिल सूचना अधिकारी श्री ए.के.भटनागर सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
जिला कलेक्टर श्री दुबे ने श्री श्रीवास्तव के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि श्री श्रीवास्तव बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। श्री श्रीवास्तव को हमेशा उनके कार्यों को याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि श्री श्रीवास्तव को जो भी कार्य सौंपे गए, उन्होंने उसे बोझ न समझते हुए, पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ उसे पूर्ण किया। जो अन्य अधिकारियों के लिए भी प्रेरणादायी है।
अपर कलेक्टर श्री शेख ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीवास्तव एक अच्छे अधिकारी के साथ-साथ, उनमें कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सभी गुण है। उन्होंने सेवाकाल के दौरान उनके अनुभवों उल्लेख करते हुए कहा कि ‘‘वक्त आएगा मैं चला जाउंगा, याद कुछ अपनी मैं आपको दे जाउंगा, लाख तुम भुला दोगें, फिर भी बहुत याद आउंगा।’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश शर्मा ने कहा कि श्री श्रीवास्तव एक जिंदादिल इंसान है। उनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने उनको दिए गए सहयोग एवं सम्मान के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सेवाकाल में हमेशा जो भी कार्य उन्हें सौंपा उसे सकारात्मक सोच के साथ समय सीमा में पूर्ण करने का प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन नाजिर श्री गिरीश मिश्रा ने किया।